Advertisement

Kota News: नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, होली खेलने के बाद नहाने गए थे तीनों

कोटा जिले के उमर्दा गांव में आज होली की खुशी मातम में बदल गई। यहां सोमवार दोपहर तीन बच्चों के नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल तीनों बच्चे होली खेलने के बाद नई में नहाने गए थे। तभी यह हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर 6 से 11 साल की उम्र के तीन बच्चे परवन नदी में डूब गए।

पीटीआई, कोटा। कोटा जिले के उमर्दा गांव में आज होली की खुशी मातम में बदल गई। यहां सोमवार दोपहर तीन बच्चों के नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, तीनों बच्चे होली खेलने के बाद नई में नहाने गए थे। तभी यह हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर 6 से 11 साल की उम्र के तीन बच्चे परवन नदी में डूब गए।

नदी में नहाने गए थे तीनों बच्चे

अधिकारियों के मुताबिक, तीनों मृतकों की पहचान आठ साल के लखन, छह साल की उसकी बहन वंशिका और 11 साल का उसका चचेरा भाई अभिषेक के रूप में की गई है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि होली खेलने के बाद तीनों नदी में नहाने गए थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *