Kota: बाथरूम में फन फैलाए बैठा था ब्लैक कोबरा, डर से किराएदार खाली कर गया मकान
August 24, 2024
मकान मालिक लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि सांप से डरकर किराएदार ने घर खाली कर दिया. सांप एक महीने से किराएदार को दिख रहा था. जब भी उन्होंने स्नेक कैचर को फोन कर बुलाया तो सांप कहीं छुप जाता था. बीते बुधवार को किराएदार ने जब बाथरूम गया तो उसने वहां फन फैलाए जहरीले कोबरा को देखा तो उसके होश उड़ गए.