अब कोई भी शख्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तनाव, सुसाइड की मंशा जाहिर करने वाले और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो जैसा कुछ भी पोस्ट करेगा तो मेटा तुरंत इसे अपने एल्गोरिदम में फ्लैग कर देगा. इसकी जानकारी तुरंत कोटा पुलिस से शेयर की जाएगी. पुलिस तुरंत अलर्ट होकर उस शख्स तक पहुंच जाएगी.
राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों के सुसाइड मामलों ने देशभर की चिंता बढ़ा रखी है. कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्रों के सुसाइड केस रोकने के लिए पुलिस ने नई पहल की है. कोटा पुलिस ने मेटा ‘मैटास्किमा टैगिंग और एस्केमा’ से कोलैबोरेशन किया है.
अब कोई भी शख्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तनाव, सुसाइड की मंशा जाहिर करने वाले और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो जैसी कुछ भी पोस्ट डालेगा तो मेटा इसे तुरंत अपने एल्गोरिदम में फ्लैग कर देगा. इसकी जानकारी तुरंत कोटा पुलिस से शेयर की जाएगी. पुलिस तुरंत अलर्ट होकर उस शख्स तक पहुंच जाएगी.