Advertisement
the bharat coverage the bharat coverage
the bharat coverage

न्‍यू OTT रिलीज: सलीम-जावेद की अनकही कहानी और Kalki 2898 AD से ‘रायन’ तक, इस हफ्ते देख‍िए 8 नई फिल्‍म और सीरीज

हाइलाइट्स

  • ओटीटी पर 19 अगस्‍त से 25 अगस्‍त के बीच आएंगी 8 नई फिल्‍म और सीरीज
  • प्रभास की ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ और धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर होगी रिलीज
  • ‘द एंग्री यंग मेन: सलीम जावेद स्‍टोरी’ और ‘इनकमिंग’ भी इसी हफ्ते देगी दस्‍तक

इस बार नए हफ्ते की शुरुआत उत्‍सव और उमंग के साथ हुई है। 19 अगस्‍त को देशभर में भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते का पर्व रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। एक ओर जहां बॉक्‍स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्‍त्री 2’ बंपर कमाई कर रही है, वहीं OTT के पिटारे में इस नए हफ्ते में बहुत कुछ है। खासकर हिंदी के दर्शकों के लिए यह हफ्ता सौगात वाला है। एक ओर जहां हमें बॉलीवुड की सबसे महान स्‍क्र‍िप्‍टराइटर जोड़ी सलीम-जावेद की अनकही कहानी एक डॉक्‍यूमेंट्री के तौर पर देखने को मिलेगी, वहीं सिनेमाघरों में ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा उर्फी जावेद की अतरंगी कहानी ‘फॉलो कर लो यार’ और धनुष की सुपरहिट फिल्‍म ‘रायन’ भी OTT पर दस्‍तक दे रही है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *