कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र आज विरोध मार्च निकाला। यह मार्च सीबीआई कार्यालय तक निकाला गया। हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था।
कोलकाता के राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
तेलंगाना में भी डॉक्टर्स ने कोलकाता की घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया।
डॉक्टर्स ने सीबीआई कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की घटना में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों ने सीजीओ(सीबीआई कार्यालय) कॉम्प्लेक्स के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में दो असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। वहीं एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लोगों की भीड़ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ और हिंसा की थी। यह हिंसा उस वक्त हुई, जब महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के मामले में मेडिकल छात्र और डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।